आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम के कप्तान केएल राहुल भी फॉर्म में हैं. वे अपने प्रदर्शन के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. राहुल को लेकर खबर आई है कि वे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ शादी करेंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया, राहुल को लंबे टाइम से डेट कर रही हैं. इन दोनों ने सोशल मीडिया पर कई बार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
एक बॉलीवुड न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक केएल राहुल और अथिया इस साल शादी कर सकते हैं. इन दोनों की शादी सर्दियों के मौसम में हो सकती है. इन दोनों की शादी को लेकर तैयारी भी शुरू होने वाली है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया लंबे वक्त से राहुल के साथ हैं और इन दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. दिलचस्प बात यह है कि अथिया के साथ-साथ राहुल भी कई मौकों पर उनके साथ फोटो शेयर कर चुके हैं.
राहुल और अथिया की शादी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई हैं. सूत्रों की मानें तो इन दोनों की शादी दक्षिण भारतीय परंपरा के मुताबिक होगी. हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
गौरतलब है कि केएल राहुल ने हाल ही में आईपीएल मैच में शतक जड़ा था. राहुल के इस शतक के बाद सुनील शेट्टी ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने राहुल को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस RCB को दिला सकते हैं खिताब, इस वजह से चैंपियन बन सकती है टीम
IPL 2022: आईपीएल में इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म! जानिए बाकी टीमों का हाल