LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच 30 मार्च को लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस के लिए जब LSG की ओर से निकोलस पूरन बाहर आए तो केएल राहुल के प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा था. इस मैच में निकोलस पूरन लखनऊ की कप्तानी करेंगे. उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. आइए जानते हैं केएल राहुल पंजाब के खिलाफ कप्तान के रूप में क्यों नहीं खेल रहे हैं.
क्यों नहीं खेल रहे केएल राहुल?
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने टॉस के समय बताया, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी दिख रही है और अच्छा स्कोर हमें मजबूत स्थिति में ले जाएगा. केएल राहुल चोट से वापस आ रहे हैं, इसलिए हम इस लंबे टूर्नामेंट में उन्हें ब्रेक दे रहे हैं, लेकिन वो आज इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. सभी खिलाड़ियों को अवसरों का फायदा उठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है."
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ
चूंकि लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी, इसलिए केएल राहुल क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग करते दिखाई देंगे. मगर उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए उन्हें फील्डिंग के समय ब्रेक दिया जा सकता है. LSG आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच हार चुकी है, लेकिन इस बार यह देखने योग्य बात होगी कि निकोलस पूरन की कप्तानी टीम की किस्मत बदल पाती है या नहीं. राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी, इसलिए इस बार भी LSG को उनसे महत्वपूर्ण पारी खेलने की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें: