IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम जान पकड़ लेंगे सिर! केएल राहुल को नहीं मिलेगी कमान?
Delhi Capitals Squad IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन बनेगा. केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस या कोई अन्य प्लेयर? जानिए कप्तानी के विषय में नए अपडेट में क्या खुलासा हुआ है.
Delhi Capitals Captain IPL 2025: आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन के समय दिल्ली कैपिटल्स इसलिए चर्चाओं में बनी रही क्योंकि उसने बहुत सस्ती रकम में टॉप खिलाड़ियों को खरीदा था. अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल IPL 2025 में DC टीम की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टीम की कमान अभिषेक पोरेल के हाथों में सौपी जा सकती है. अभिषेक इस समय सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में व्यस्त हैं, जहां हाल ही में उन्होंने बंगाल के लिए 31 गेंद में 61 रन की पारी खेलकर सनसनी मचाई थी.
रेव स्पोर्ट्ज अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी इस बार केएल राहुल, अक्षर पटेल या फाफ डुप्लेसिस जैसे अनुभवी स्टार के हाथों में नहीं बल्कि युवा अभिषेक पोरेल के हाथों में सौंपी जा सकती है. अभिषेक पोरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. आईपीएल 2025 के लिए पोरेल को दिल्ली ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 18 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 360 रन हैं.
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन
अभिषेक पोरेल इस समय बढ़िया फॉर्म में हैं और सय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अभी तक बंगाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैचों में 52 के शानदार औसत से खेलते हुए 208 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 158.77 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेले हैं और साथ ही दो अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. यह भी गौर करने वाली बात होगी कि पोरेल को उच्च स्तर के क्रिकेट में अभी तक कप्तानी का जरा भी अनुभव नहीं है. जहां तक केएल राहुल की बात है, ऑक्शन में उन्हें दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो साल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पूर्व उन्हें रिलीज कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
खूंखार नहीं दिख रही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!