IPL 2024 LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई. राहुल और डीकॉक ने इसकी बदौलत अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. अहम बात यह भी रही कि लखनऊ ने इस मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया. राहुल ने 82 रनों की पारी खेली. डीकॉक ने भी अर्धशतक लगाया.
दरअसल सीएसके के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम के लिए राहुल और डीकॉक ओपनिंग करने आए. इस दौरान दोनों के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई. चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड रहाणे और शेन वॉटसन के नाम दर्ज है. इन दोनों ने 2015 में राजस्थान के लिए खेलते हुए 144 रनों की साझेदारी निभाई थी. राहुल-डीकॉक की साझेदारी तीसरे नंबर पर है. धवन और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 2021 में 138 रनों की साझेदारी निभाई थी.
राहुल-डीकॉक ने चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के मामले में धवन और वॉर्नर की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है. धवन और वॉर्नर ने 2014 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए 116 रनों की साझेदारी निभाई थी.
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 में जीत दर्ज की है. उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ को राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था.
आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी -
- 144 - अजिंक्य रहाणे और शेन वॉटसन (आरआर), अहमदाबाद, 2015
- 138 - शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (डीसी), मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
- 134 - केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक (एलएसजी), लखनऊ, 2024
- 127 - ग्रीम स्मिथ और स्वप्निल असनोदकर (आरआर), चेन्नई, 2008
- 116* - क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन (एमआई), शारजाह, 2020
- 116 - डेविड वार्नर और शिखर धवन (एसआरएच), रांची, 2014
यह भी पढ़ें : IPL 2024: सिर चढ़कर बोली चेन्नई सुपर किंग्स की दीवानगी, फैन ने CSK की थीम पर बनवाया शादी का कार्ड