KL Rahul on LSG Win: IPL 2023 में शनिवार (एक अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़े अंतर से जीत हासिल हुई. लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज बल्लेबाज काइल मेयर्स की ताबड़तोड़ 73 रन की पारी की बदौलत 193 रन का विशाल स्कोर बनाया और बाद में मार्क वूड की लाजवाब गेंदबाजी (14/5) के सहारे दिल्ली को महज 143 रन पर रोक दिया. इस दमदार जीत के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने अपने इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर सराहना की.
'हमने 25 से 30 रन ज्यादा बनाए'
मैच के बाद केएल राहुल ने पहले अपने बल्लेबाजों की तारीफ में कहा, 'पिच के बारे में हम ज्यादा कुछ पता नहीं था. मुझे लगता है कि हम इस पिच पर जितना स्कोर होना चाहिए था, उससे 25-30 रन ज्यादा बना गए थे. काइल मेयर्स ने जिस अंदाज में बैटिंग की और फिर बाकी बल्लेबाजों ने जिस नजरिए के साथ स्पिनर्स पर अटैक किया, उसी की बदौलत इस अच्छे स्कोर पर पहुंचा जा सका.'
'लगा था बाद में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी लेकिन...'
केएल राहुल ने इसके बाद अपनी टीम की गेंदबाजी को भी सराहा. उन्होंने कहा, 'मैदान पर औस थी और मुझे लगा था पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर होती जाएगी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. यह दिन मार्क वूड का था. उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, वैसी गेंदबाजी करने का सपना हर तेज गेंदबाज का होता है. जब कोई खिलाड़ी इस तरह की लय में होता है और ऐसी परफॉर्मेंस देता है तो टीम के लिए अच्छे नतीजे आते हैं.'
केएल राहुल ने यह भी कहा कि यह एक महत्वपूर्ण जीत थी. हम यहां से आत्मविश्वास लेकर आगे बढ़ेंगे. टी20 क्रिकेट ऐसा है जिसमें हर दिन आपको नए सिरे से जुटना होता है.
यह भी पढ़ें...
SRH vs RR: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन