IPL 2022: RCB से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान केएल राहुल?
IPL में मंगलवार रात को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया.
![IPL 2022: RCB से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान केएल राहुल? KL Rahul Reaction after Lucknow Super Giants defeat against Royal Challengers Bengaluru RCB vs LSG IPL 2022 IPL 2022: RCB से हार के बाद क्या बोले LSG के कप्तान केएल राहुल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/d4388c6fe9e35251e2803151e80ee5ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL में मंगलवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने थी. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम को 18 रन से शिकस्त मिली. हार के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि उनकी टीम ने 15-20 रन ज्यादा दिए और यही हार का कारण बना. मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, 'पहले ही ओवर में दो विकेट झटक कर हमने बहुत ही अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद पावरप्ले में हमने 50 रन लुटा दिए. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमें बेहतर करना चाहिए था. इस पिच पर 180 रन बहुत ज्यादा हैं, हमने 15 से 20 रन ज्यादा दिए.'
राहुल कहते हैं, 'इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. मुझे लगता है कि हमारे टॉप ऑर्डर में से किसी एक बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी चाहिए थी और बाकी खिलाड़ियों को उसके ईर्द-गिर्द तेज पारियां खेलने की जरूरत थी. लेकिन ऐसा हो न सका. हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है और जिस तरह से हम खेल रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं. हां कुछ मैचों में हम और अच्छा कर सकते थे. राजस्थान के खिलाफ और आज (19 अप्रैल) के मैच में हमने विपक्षी टीमों को दबाव में रखा लेकिन हम इस दबाव को निरंतर नहीं रख पाए. जब हम अच्छी स्थिति में होते हैं तो जरूरी हो जाता है कि विपक्षी टीम को जितना ज्यादा हो सके दबाव में ले आएं, इससे लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाता है.'
RCB ने LSG को 18 रन से मात दी
इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस के दमदार 96 रन के बदौलत 181 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. जवाब में LSG की टीम कप्तान केएल राहुल (30) और क्रुणाल पांड्या (42) की बदौलत लक्ष्य के नजदीक तो पहुंची लेकिन जीत न सकी. लखनऊ की टीम को 18 रन से शिकस्त मिली.
यह भी पढ़ें..
Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न
IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)