KL Rahul: 'इंजरी मेरी बेस्ट फ्रेंड...', वापसी से पहले केएल राहुल ने दिए जोरदार पारी के संकेत
KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच शुरू होने से पहले केएल राहुल ने खास बयान दिया. साथ ही उन्होंने जोरदार पारी खेलने के संकेत भी दिए हैं.
RR vs LSG: 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें काफी अच्छी नजर आ रही हैं और टॉस की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. ये दोनों टीमों का IPL 2024 में पहला मैच होगा और दोनों ही टीमें जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेंगी. याद दिला दें कि राहुल काफी समय से चोट से जूझ रहे थे, लेकिन अब कई महीनों बाद मैदान में वापसी कर रहे होंगे. मैच के शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
टॉस के बाद केएल राहुल का बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते, लेकिन पिच काफी अच्छी दिखाई दे रही है. मैं मैदान में वापस आकर खुश हूं और पिछले कुछ सालों की बात करूं तो इंजरी मेरी पक्की मित्र बन गई है, लेकिन जब आप चोट से उबर कर वापस आते हैं तो आपके अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की भूख बढ़ जाती है. हम क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और नवीन-उल-हक के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे. फिलहाल हमारा पूरा ध्यान मैच पर होगा."
क्या टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाएँगे केएल राहुल?
केएल राहुल का वाकई में चोट से पुराना रिश्ता रहा है क्योंकि वो IPL 2023 में जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और बाकी मैचों में उनकी जगह कृणाल पांड्या ने लखनऊ की कप्तानी की थी. इसके अलावा उन्हें कुछ महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी चोट आई थी. उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैच खेलकर 274 रन बनाए थे, लेकिन इस बार वो उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे क्योंकि IPL 2024 में लाजवाब प्रदर्शन उनकी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में जगह सुनिश्चित कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
RR VS LSG: राजस्थान ने जीता टॉस, खूंखार दिख रही लखनऊ की टीम; देखें प्लेइंग XI