KL Rahul Message Parth Jindal Bengaluru FC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए एक मजबूत स्क्वाड तैयार किया है, जिसमें केएल राहुल, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं. इस बीच केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल को खास मैसेज भेजा है. दरअसल जो JSW ग्रुप दिल्ली कैपिटल्स का सह-मालिक है, वहीं इंडियन सुपर लीग (ISL) में बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) का मालिकाना हक रखता है. ऐसे में राहुल ने पार्थ जिंदल को मैसेज भेजा है कि क्या बेंगलुरु एफसी में फिलहाल कोई ओपनिंग है.


ये बात है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की, जो पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला गया था. इसी मैच में फील्डिंग करते समय केएल राहुल को गेंद के साथ जगलिंग करते देखा गया. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अंग्रेजी कमेंटेटर्स ने भी राहुल की स्किल्स की तारीफ की है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पार्थ जिंदल, क्या बेंगलुरु एफसी में कोई ओपनिंग निकली है?"






बेंगलुरु एफसी का शानदार रिप्लाई


बेंगलुरु एफ सी ने भी केएल राहुल द्वारा किए गए कमेन्ट का जवाब देते हुए लिखा कि राहुल का साथ पाकर क्लब को खुशी मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स को यह वादा भी किया गया कि अगला आईपीएल सीजन होने से पूर्व बेंगलुरु एफसी राहुल को रिलीज कर देगा.


याद दिला दें कि केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था. जब नीलामी की बारी आई तो पहले KKR और RCB ने राहुल को खरीदने का पुरजोर प्रयास किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कुछ बोलियां लगाईं, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक तरफ राहुल पर 20-25 करोड़ रुपये तक की बोली लगने का अनुमान था, ऐसे में राहुल को 14 करोड़ में साइन करके दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट काफी खुश नजर आ रहा था.


यह भी पढ़ें:


Watch: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मिली टीम इंडिया, जानें कोहली ने क्या की बात?