Indian Premier League: अब केएल राहुल हैं IPL के सबसे महंगे प्लेयर, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
IPL Expensive Players: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को अपने पाले में शामिल कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने राहुल को 17 करोड़ में खरीदा है.
![Indian Premier League: अब केएल राहुल हैं IPL के सबसे महंगे प्लेयर, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे KL Rahul surpass Virat Kohli Chris Morris in race of Most Expensive Player in IPL Indian Premier League: अब केएल राहुल हैं IPL के सबसे महंगे प्लेयर, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/64e2ea7dbd8dfa9bb769901925e51cab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Most Expensive Player: मेगा ऑक्शन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीमों को तीन-तीन खिलाड़ी चुनने की छूट थी. यह इसलिए क्यूंकि पुरानी टीमों के पास भी 4-4 प्लेयर्स को रिटेन करने विकल्प था. पुरानी सभी फ्रेंचाइजी ने दिसंबर में ही अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी. बीते शुक्रवार को अहमदाबाद और लखनऊ ने भी अपने 3-3 खिलाड़ी चुन लिए. लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को चुना.
खास बात यह रही कि लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ में खरीदा. इतनी राशि के साथ फिलहाल वह IPl के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि यह राशि इस सीजन में रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों से ज्यादा है. दूसरी बात यह भी कि इससे पहले विराट कोहली को 2018 से लेकर अब तक 17 करोड़ मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार RCB ने उन्हें 15 करोड़ में रिटेन किया है.
अब तक सबसे महंगे प्लेयर थे विराट, दूसरे नंबर पर थे क्रिस मॉरिस
RCB ने साल 2018 में विराट कोहली को 17 करोड़ में रिटेन किया था. तब से लेकर अब तक उन्हें 17 करोड़ मिलते रहे हैं. हालांकि इस सीजन में उनकी सैलरी में 2 करोड़ की कटौती हो गई है. अब उन्हें 15 करोड़ मिलेंगे. विराट के बाद IPL में दूसरे नंबर के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. हालांकि हाल ही में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया है. इस बार वे IPL में भी नहीं दिखाई देंगे.
रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा को मिल रहे हैं 16-16 करोड़
कोहली की सैलरी में कटौती और क्रिस मॉरिस के संन्यास के बाद अब रोहित शर्मा और रविन्द्र जडेजा IPL में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों की इस लिस्ट में केएल राहुल के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविन्द्र जडेजा को 16-16 करोड़ में रिटेन किया है.
युवराज सिंह के लिए 7 साल पहले लगी थी 16 करोड़ की बोली
साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने युवराज के लिए उस समय तक की सबसे महंगी बोली लगाई थी. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने युवराज को 16 करोड़ में खरीदा था. विराट कोहली को 2018 में 17 करोड़ में रिटेन करने से पहले तक युवराज ही IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)