IPL 2024: पहले की बेइज्जती और अब भरपाई की कोशिश, लखनऊ की कप्तानी से नहीं हटेंगे राहुल
KL Rahul LSG: केएल राहुल और संजीव गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद अफवाह थी कि राहुल कप्तानी से हट जाएंगे. लेकिन ऐसा इस सीजन में तो नहीं ही होगा.
KL Rahul LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया. लखनऊ की हार के बाद कप्तान केएल राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें संजीव कप्तान राहुल से सख्त लहजे में बात करते हुए दिखाई दे रहे थे. अफवाह चल रही थी कि राहुल को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ ने कहा है कि राहुल कप्तान बने रहेंगे.
हैदराबाद और लखनऊ के मुकाबले के बाद संजीव गोयनका टीम के कप्तान राहुल से बहुत ही सख्त लहजे में बात करते हुए नजर आए थे. इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. अफवाह थी कि राहुल को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. इसके साथ ही वे फ्रेंचाइजी भी छोड़ देंगे. लेकिन जागरण की एक खबर के मुताबिक राहुल फिलहाल टीम के कप्तान बने रहेंगे. फ्रेंचाइजी उनसे कप्तानी नहीं छीनने वाली है.
अगर राहुल के आईपीएल 2024 के परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने 12 मैचों में 460 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा है. राहुल के लिए पिछला सीजन भी ठीक रहा था. उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 274 रन बनाए थे. लेकिन उनकी टीम का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में थोड़ा डाउन रहा.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. उसे हैदराबाद से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 98 रनों से हरा दिया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से शिकस्त दी थी. लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों जीते.
यह भी पढ़ें : Team India New Coach: तो क्या राहुल द्रविड़ फिर से बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच? जय शाह ने दिया जवाब