DC vs MI: दिल्ली के सामने मुंबई की बत्ती गुल, जानें क्या रहे हार के कारण
DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हराकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवंत रखा है. जानिए किन कारणों से मुंबई इंडियंस की हार हुई है.
DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने हाई-स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया है. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 257 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बहुत कम हो गई हैं. यहां जानिए की किन गलतियों के कारण दिल्ली के खिलाफ MI को हार झेलनी पड़ी है.
MI की खराब ओपनिंग
मुंबई इंडियंस की हार की नींव ओपनिंग बल्लेबाजों ने ही रख दी थी. एक तरफ रोहित शर्मा 8 गेंद में केवल 8 रन बना पाए. दूसरी ओर ईशान किशन भी 14 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 45 रन के भीतर MI अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो चुकी थी. अगर मुंबई की ओर से रोहित-ईशान 60-70 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर पाते तो अन्य बल्लेबाजों के लिए 257 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना थोड़ा आसान हो जाता.
गेराल्ड कोएत्ज़ी की कमी खली
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अभी तक 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. टॉस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि कोएत्ज़ी को पेट में दर्द है. ऐसे में उनकी जगह ल्यूक वुड को जिम्मेदारी सौंपी, जिन्होंने 1 विकेट तो लिया, लेकिन 68 रन भी लुटाए.
रसिख डार सलाम के ओवर ने पलटा मैच
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 14वें ओवर से ही तूफानी अंदाज में रन बटोरने शुरू कर दिए थे. मगर इस बीच रसिख डार सलाम के ओवर ने मैच पलट दिया था. MI को आखिरी 4 ओवरों में 71 रनों की जरूरत थी, लेकिन पारी के 17वें ओवर में रसिख ने मात्र 7 रन दिए थे. ये ओवर गेम चेंजर साबित हुआ क्योंकि 3 ओवर में टीम को जीत के लिए 64 रन चाहिए थे, जिससे खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया था.
पार्टनरशिप्स का फायदा नहीं उठाया
हालांकि मुंबई इंडियंस लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही, लेकिन इस बीच 2 बड़ी पार्टनरशिप भी देखी गईं. पहले हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीएच 71 रन की साझेदारी हुई, लेकिन पांड्या 46 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से पांड्या टीम को बीच मझधार में छोड़ चलते बने थे. वहीं टिम डेविड और तिलक वर्मा के बीच 70 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन इस बार डेविड खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए. इन 2 बड़ी पार्टनरशिप्स का MI की टीम फायदा नहीं उठा पाई.
यह भी पढ़ें: