IPL 2022: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल का हर सीजन किसी त्योहार से कम नहीं होता है. वहीं आईपीएल के मैचों के दौरान हमें कई नए उभरते हुए खिलाड़ी मिलते हैं और कई बार बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपनी खराब फॉर्म सुधारने का मौका भी मिलता है. फिलहाल आईपीएल का 15 वां सीजन मुंबई के कप्तान और बेंगलुरु के पूर्व कप्तान दोनों के लिए मुश्किलों भरा रहा है.
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म लगातार जारी है. इसके साथ ही वह आईपीएल में लगातार दो बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. आज मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में हैदराबाद की टीम के गेंदबाज मार्को येनसन की गेंद को समझने में विराट कोहली पूरी तरह से विफल हुए और एडेन मार्करम को अपना कैच थमा बैठे.
विराट कोहली आईपीएल में अभी तक कुल 5 बार ही गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. जिसमें वह साल 2008, 2014, 2017 और 2022 में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. आईपीएल के इस सीजन में वह दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए अपने मुकाबले में अपना खाता नहीं खोल पाए थे.
वहीं आईपीएल में अब तक के रिकॉर्ड को देखा जाए तो सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में 14 बार गोल्डन डक होने वाले रोहित शर्मा पहले, पीयूष चावला दूसरे, हरभजन सिंह तीसरे, मंदीप सिंह चौथे और पार्थिव पटेल पांचवें स्थान पर हैं. बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ी 13 बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं.
इसे भी पढ़ेंः
KKR vs GT: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, KKR ने प्लेइंग इलेवन में किए तीन बदलाव
RCB vs SRH: आज दूसरे मुकाबले में बैंगलोर और हैदराबाद की होगी टक्कर, ऐसी हो सकती प्लेइंग इलेवन