Saika Ishaque, WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 7वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर मुंबई की स्टार स्पिनर सायका इशाक ने अपनी गेंदबाज़ी से सुर्खियां बटोरी हैं. मुंबई इंडियंस लीग में अपना तीसरा मैच खेल रही है. बीते दो मैचों में सायका ने 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और तीसरे मैच में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा को आउट कर अपने विकेट का खाता खोल लिया है.
पर्पल कैच होल्डर हैं सायका
महिला आईपीएल में अब तक अपने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाकर सायका पर्पल कैप होल्ड बन गई हैं. वो अपना तीसरा मैच खेल रही हैं. टूर्नामेंट में सायका ने अब तक अपनी गेंदबाज़ी के आगे बड़ी-बड़ी महिला बल्लेबाज़ों को घुमाया है. उन्होंने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ही महज़ 11 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए थे. इसके बाद, रॉयल चैलेंजर्स के बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे मैच में खेलते हुए उन्होंने 26 रन खर्च 2 विकेट झटके थे. पहले ही मैच में सायका चर्चा का विषय बन गई थीं.
आसाना नहीं थी क्रिकेट की राह
08 अक्टूबर, 1995 में कोलकाता में जन्मी सायका इशाक के लिए क्रिकेट की राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी. महिला आईपीएल में वो अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हैं. कम उम्र में ही सायका के पिता का निधन हो गया था और घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब गो गई थी. ऐसे में क्रिकेट को अपन भविष्य के रूप में चुनना सायका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.
बल्लेबाज़ी में भी माहिर हैं सायका
शानदार गेंदबाज़ी के साथ-साथ सायका बल्लेबाज़ी में भी काफी माहिर हैं. 21 दिसंबर 2021 में उन्होंने इंडिया सी के लिए 5 चौके लगाकर 24 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सायका पूरे टूर्नामेंट महज़ एक बार ही आउट हुई थीं. सायका महिला टी20 चैलेंज में ट्रायलब्लेजर्स की ओर से खेलती हैं.
ये भी पढ़ें...
PSL में हुआ ऐसा गजब, वहाब रियाज़ ने मार्टिन गप्टिल को सबके सामने किस्स कर लिया, यहां देखें वीडियो