IPL 2024: हार्दिक नहीं रोहित शर्मा की वजह से हारी मुंबई! शतक के लिए धीमा खेले हिटमैन? समझिए कैसे
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 20 रन से हार झेलनी पड़ी. जानिए कैसे शतकीय पारी खेलने के बावजूद रोहित शर्मा अपनी टीम की हार का कारण बने हैं.
IPL 2024: रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का ब्लॉकबस्टर मैच हुआ, जिसमें CSK ने 20 रन से जीत दर्ज की है. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए थे, लेकिन जब मुंबई लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बावजूद लक्ष्य को भेद नहीं पाई. रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 गेंद में 105 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए काफी लोग उन्हें एक हीरो की संज्ञा दे रहे हैं. इस मैच में हार्दिक पांड्या 6 गेंद में मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसके लिए फैंस उन्हें हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई इंडियंस की हार का असली कारण रोहित शर्मा ही बने हैं.
'शतकवीर' रोहित शर्मा बने MI की हार का कारण
याद दिला दें कि 12वें ओवर तक मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट पर 118 रन था. उस समय रोहित शर्मा 43 गेंद में 74 रन बनाकर खेल रहे थे. आखिरी 8 ओवर यानी 48 गेंद में टीम को 89 रन की जरूरत थी. MI के पास 8 विकेट शेष थे, इसलिए यहां से रोहित शर्मा को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है और चूंकि रोहित 43 गेंद में 74 रन बनाकर सेट हो चुके थे, इसलिए अगले ओवरों में उनके बल्ले को आग उगलनी चाहिए थी. इसके बावजूद अपनी पारी की आखिरी 20 गेंद में वो केवल 31 ही रन बना पाए.
हालांकि अपनी पारी की आखिरी 6 गेंद में रोहित ने 17 रन ठोक डाले थे, लेकिन जब जरूरत थी तब उनका बल्ला खामोश पड़ गया था. करीब 13वें ओवर से लेकर 18वें ओवर तक रोहित के लिए रन बना पाना बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा था, इसलिए वो इन 6 ओवरों में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे. रोहित की धीमी बल्लेबाजी के कारण दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव आ गया था, यही कारण रहा कि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. रोहित ने आखिरी 2 ओवरों में तेज बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी 12 गेंद में टीम को 47 रन की जरूरत थी, जो उस समय असंभव सा काम प्रतीत हो रहा था. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि CSK के खिलाफ रोहित शर्मा का MI की हार में बहुत बड़ा योगदान रहा.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर भड़के सुनील गावस्कर, खूब सुनाई खरी-खोटी