कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाला गया है. हालांकि पहले के सीजन की बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अपने खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर रहती है. टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपनी अगुवाई में आरसीबी को एक बार भी विजेता नहीं बना पाए हैं. हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली ने साफ किया है कि वह आरसीबी का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे.
विराट कोहली ने कहा कि वह जब तक इंडियन प्रीमियर लीगमें खेल रहे हैं तब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम को नहीं छोड़ेंगे. आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है लेकिन कभी ट्राफी नहीं जीत पाया. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आरसीबी के अपने साथी एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत करते हुए कोहली ने यह बात कही.
डिविलियर्स भी कोहली से सहमत
कोहली ने कहा कि खिताब जीतना अब भी उनका लक्ष्य है लेकिन परिणाम जो भी हो वह टीम को नहीं छोड़ेंगे. भारतीय कप्तान ने कहा, ''यह शानदार सफर रहा है. एक साथ टीम में रहकर आईपीएल जीतना हमारा सपना है. ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जहां मुझे टीम छोड़ने के बारे में सोचना पड़ सकता है.''
विराट कोहली का कहना है कि सीजन अच्छा नहीं जाने पर वो इमोशनल होते हैं, पर वह आरसीबी टीम के बड़े फैन हैं. आरसीबी के प्रति कोहली की भावनाओं पर प्रतिक्रिया करते हुए डिविलियर्स ने भी पिछले नौ सालों से प्रशंसकों के प्यार का जिक्र किया. कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं.
डिविलियर्स ने कहा, ''यही मेरी स्थिति है. मैं कभी आरसीबी को नहीं छोड़ना चाहता लेकिन इसके लिये मुझे लगातार रन बनाते रहने होंगे. आपको पता है कि मैं कप्तान नहीं हूं.''
सुरेश रैना और अश्विन ने बताया, इस वजह से आईपीएल की बेस्ट टीम है चेन्नई सुपर किंग्स