KKR vs RCB Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 201 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन विराट कोहली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 179 रन बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली जबकि महिपाल लोमरोर ने 18 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके.


केकेआर को मिली सीजन की तीसरी जीत


यह कोलकाता नाइट राइडर्स की तीसरी जीत है. दरअसल, इस टीम को पिछले लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रही. नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत मिली हैं, जबकि 5 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.


ताबड़तोड़ शुरूआत के बाद लड़खड़ाई विराट कोहली की टीम


इस मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए दोनों ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने तूफानी शुरूआत की. दोनों खिलाड़ी ने महज 2.1 ओवर में 31 रन जोड़ दिए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. नतीजन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. आरसीबी के बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दिया. खासकर, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की.


ऐसा रहा आरसीबी के बल्लेबाजों का हाल


आरसीबी के लिए विराट कोहली के अलावा महिपाल लोमरोर ने रन जरूर बनाए, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. खासकर, ग्लेन मैक्सवेल और फैफ डु प्लेसी जैसे खिलाड़ी सस्ते में चलते बने. फैफ डु प्लेसी ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए, लेकिन तेज शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर 22 रनों की धीमी पारी खेली.


कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरूण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि आंद्रे रसेल और सुयश शर्मा को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई रन होकर पवैलियन लौटे.


ये भी पढ़ें-


RR vs CSK: ऐसी हो सकती है राजस्थान और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


RCB vs KKR 1 Innings Highlights: कोलकाता ने बनाए 200 रन, रिंकू सिंह और डेविड वीज़ ने पलटा मैच