IPL 2023: RCB पर KKR की जीत के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानिए लेटेस्ट अपेडट
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है. वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में शाहरूख खान की टीम ने पहली जीत दर्ज की. जबकि इस सीजन में आरसीबी की यह पहली हार है.
IPL 2023 Latest Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य था, लेकिन फॉफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17.4 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई. वहीं, इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन में अपना खाता खोला. जबकि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली हार का सामना करना पड़ा.
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर काबिज
बहरहाल, इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 2 मैचों में 2 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं, गुजरात टाइटंस के बाद पंजाब किंग्स का नंबर है. पंजाब किंग्स ने भी अपने दोनों मुकाबले जीते. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात टाइटंस टॉप पर काबिज है.
El-Primero ends with a W pic.twitter.com/pgtiafQiaQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां है?
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम क्रमशः चौथे, पाचवें, छठे और सातवें नंबर पर काबिज है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 KKR vs RCB: कोलकाता ने बैंगलोर को बुरी तरह हराया, स्पिनर्स के दम पर 81 रनों से जीता मैच
Nathan Ellis Bhangra: पंजाब के जश्न में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जमकर किया 'भांगड़ा', वीडियो वायरल