अंतिम ओवर में बनाने थे 21, तीन गेंद में बन गए 18 फिर भी एक रन से हार गई RCB, लास्ट बॉल पर जीती KKR
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में RCB को 1 रन से हरा दिया है.
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हरा दिया है. KKR ने पहले खेलते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि चौथे ओवर तक ही विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पवेलियन वापस लौट चुके थे. एक तरफ विराट ने 18 और डु प्लेसिस ने केवल 7 रन बनाए. इस बीच तीसरे विकेट के लिए विल जैक्स और रजत पाटीदार के बीच 102 रन की धुआंधार पार्टनरशिप ने RCB की मैच में वापसी करवाई. बेंगलुरु के लिए विल जैक्स ने 32 गेंद में 55 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके अलावा पाटीदार ने 23 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की पारी खेली. इस बीच सुनील नरेन ने 13वें ओवर में 2 विकेट चटका कर मैच का रुख पलट कर रख दिया था.
एक समय 11 ओवर के बाद RCB का स्कोर 2 विकेट पर 137 रन था. मगर अगले 2 ओवर के अंदर बेंगलुरु ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे, जिससे मैच पूरी तरह फंस चुका था. 13वें ओवर के बाद टीम 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए सुयश प्रभुदेसाई ने जिम्मेदारी संभाली. 16वें ओवर के बाद पारी का दूसरा टाइम-आउट हुआ, तब तक RCB का स्कोर 6 विकेट पर 181 रन था. उन्हें अब भी 24 गेंद में जीत के लिए 42 रन चाहिए थे. आलम ये था कि आखिरी 2 ओवर में RCB को जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में कार्तिक के आउट होने से बेंगलुरु की जीत की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी थी. जब आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे. कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के ओवर में 3 छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया था, लेकिन 5वीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कर्ण शर्मा का कैच पकड़ कर मैच दोबारा कोलकाता के पक्ष में ला दिया था. वहीं आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ज्ञूसन रन आउट हो गए, जिससे RCB को 1 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी है.
KKR की गेंदबाजी
चूंकि RCB को बड़े लक्ष्य का पीछा करना था, इसलिए टीम शुरुआत से ही 10 से ज्यादा के रन रेट से खेल रही थी. ऐसे में KKR के गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने सधी हुई गेंदबाजी की. रसेल ने 3 विकेट लिए, वहीं नरेन ने 2 विकेट चटकाए. वो नरेन ही थे, जिन्होंने 13वें ओवर में 2 विकेट चटकाकर KKR की मैच में वापसी करवाई थी. करीब 25 करोड़ के गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस मैच में भी नहीं चले, जिन्होंने 3 ओवर में 55 रन दे डाले थे लेकिन आखिरी ओवर में कर्ण शर्मा की कैच पकड़ कर उन्होंने कोलकाता को हार से बचा लिया था. उनके अलावा हर्षित राना ने 2 और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
WATCH: स्टार्क पर विराट कोहली ने नो लुक शॉट पर जड़ा छक्का, वीडियो बार-बार देखने को हो जाएंगे मजबूर