WPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करेगी केकेआर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
KKR vs PBK: आज के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
KKR vs PBK Playing XI: आज आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है. वहीं, आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉएंट्स की टीम होगी. बहरहाल, आज के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने क्या कहा?
वहीं, टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि पिछले दो दिनों से थोड़ी बारिश हुई है. इस वजह से विकेट में नमी है. साथ ही उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी पर कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं, क्योंकि अब तक बहुत कम खिलाड़ियों को कप्तान बनने का मौका है.
'हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन...'
टॉस के वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर का रोल बेहद अहम होने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, लेकिन हम इससे भी खुश हैं.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें-
SRH vs RR: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन