Shreyas Iyer: IPL 2022 सीजन के 66वें मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 211 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 20 ओवर में महज 208 रन ही बना सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 29 गेदों पर 50 रनों की पारी खेली. साथ ही अय्यर ने इस सीजन 400 रनों का आंकड़ा पार किया. दरअसल, श्रेयस अय्यर पिछले कई सीजन से लगातार रन बना रहे हैं. पिछले 5 सीजन में 4 बार अय्यर 400 रनों का आंकड़ा छू चुके हैं.
5 सीजन में चौथी बार अय्यर ने पार किया 400 रनों का आंकड़ा
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा था. वहीं, पिछले सीजन तक श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने 20 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए ओपनर क्विंटन डीकॉक ने 140 रनों की पारी खेली. 211 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरूआत बेहद खराब रही. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 2 विकेट जल्दी आउट हो गए. जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए.
श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर पूरी की अपनी फिफ्टी
2 विकेट जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कवर के उपर से बाउंड़ी लगाकर अपनी पारी की शुरूआत की. इसके अलावा उन्होंने अगली 2 गेंदों पर 10 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी के 14वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि, फिफ्टी पूरा करने के बाद अय्यर डीप मिड विकेट पर दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. इस सीजन अय्यर 14 मैचों में अब तक 401 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अय्यर का औसत 30.84 का रहा. साल 2018 से यह चौथा मौका था जब अय्यर ने सीजन में 400 रन से अधिक बनाए. श्रेयस 2021 सीजन में 400 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए थे, क्योंकि उस सीजन पहले हाफ में वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ हार के बावजूद दुखी नहीं हैं श्रेयस अय्यर, मैच के बाद बोले- रिंकू निराश है...
RCB vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात-बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन