Shreyas Iyer On KKR: IPL 2022 सीजन के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. वहीं, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर पैट कमिंस ने वापसी की. दरअसल, इस मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव के साथ उतरी थी. अब इस पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है.


'पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला बेहद मुश्किल'


कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करना आसान नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्लेइंग इलेवन और खिलाड़ियों को चुनने में टीम सीईओ का भी हाथ होता है. उन्होंने कहा कि प्लेइंग इलेवन चुनना आसान फैसला नहीं होता है. लेकिन टीम के सीईओ और कोच ब्रेंडन मैकुलम समेत बाकी लोग हमेशा उनकी मदद करते हैं. अय्यर ने आगे कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जैसी टीम का कप्तान होना गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आज के मैच में जिस तरह टीम खेली, वह शानदार है.


मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमारी टीम पिछला मैच बड़े अंतर से हारी थी, लेकिन आज टीम बड़े अंतर से जीती है. इतने बड़े अंतर से जीतना हमेशा खुशी देता है. उन्होंने कहा कि पॉवरप्ले में हम अच्छी शुरूआत चाहते थे. दोनों ओपनर ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नीतीश राणा ने शानदार पारी खेली. अय्यर ने आगे कहा कि इस विकेट पर नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था. लेकिन क्रीज पर वक्त बिताने के बाद बल्लेबाजी करना आसान था.


ये भी पढ़ें-


Watch: रोहित शर्मा को आउट देने के फैसले पर उठे सवाल, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास


Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट