जानिए कौन हैं KKR के CEO वेंकी मैसूर? श्रेयस अय्यर ने लगाया था टीम सेलेक्शन में दखल देने का आरोप
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर के उस बयान ने सनसनी फैला दी, जिसमें उन्होंने कहा कि मैच से पहले खिलाड़ियों के चयन में टीम CEO की भी भूमिका होती है.
![जानिए कौन हैं KKR के CEO वेंकी मैसूर? श्रेयस अय्यर ने लगाया था टीम सेलेक्शन में दखल देने का आरोप Kolkata Knight Riders CEO Venky Mysore trending after captain Shreyas Iyer statement जानिए कौन हैं KKR के CEO वेंकी मैसूर? श्रेयस अय्यर ने लगाया था टीम सेलेक्शन में दखल देने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/cdce57869e8856ed822c81979fe72efa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Knight Riders CEO: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के CEO अचानक चर्चा में हैं. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर के उस बयान ने सनसनी फैला दी, जिसमें उन्होंने कहा कि मैच से पहले खिलाड़ियों के चयन में टीम CEO की भी भूमिका होती है. अय्यर का यह बयान लगातार चर्चा का विषय बन हुआ है. आमतौर पर क्रिकेट में कोच और कप्तान मिलकर प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेते हैं. तो चलिए जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के CEO के बारे में.
शाहरूख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के भी CEO हैं वैंकी मैसूर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के CEO का नाम वैंकी मैसूर है. वैंकी शाहरूख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में भी CEO के तौर पर काम कर रहे हैं. जबकि इससे पहले वह सन लाइफ फाइनेंशियल, एसएलएफसी एश्योरेंस (यूके) लिमिटेड और मेटलाइफ इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रंबंध निदेशख के पद पर काम चुके हैं. साथ ही वैंकी मैसूर का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है. दरअसल, वैंकी मैसूर अपने कॉलेज के दिनों में मद्रास यूनिवर्सिटी के लिए क्रिकेट खेलते थे.
रणजी ट्रॉफी खेलने के कगार पर थे वैंकी मैसूर
ऐसा कहा जाता है कि वैंकी मैसूर रणजी ट्रॉफी खेलने के काफी करीब थे, लेकिन पिता ने क्रिकेट छोड़कर एमबीए करने के लिए मजबूर किया. मैसूर साल 1985 में पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. वैंकी मैसूर का पूरा नाम वेंकटेंश सत्यराज मैसूर है. साल 2010 में उन्होंने मेट लाइफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद छोड़ दिया. उसके बाद से वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)