Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Playing 11: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. 


केकेआर की टीम इस सीज़न में अब तक 10 मैचों में सिर्फ 4 मैच ही जीती है. वो प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर हैं. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. वहीं लखनऊ की टीम ने 10 मैचों में 7 मैच जीते हैं. ऐसे में वह आज जीत हासिल करके टॉप 2 की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेगी. 


केकेआर के लिए आरोन फिंच और बाबा इंद्रजीत करेंगे ओपनिंग


कोलकाता के लिए आज आरोन फिंच और बाबा इंद्रजीत पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं आज तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह युवा हर्षित राणा को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है. टॉस के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उमेश को काफ इंजरी हुई है और इसी वजह से वह आज नहीं खेल रहे हैं.


लखनऊ ने किया ये बदलाव


लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी एक बदलाव किया है. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. लखनऊ के पास गेंदबाजी के काफ विकल्प हैं. जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान और मोहसिन खान के रूप में टीम में चार तेज गेंदबाज हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस भी मध्यम गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहसिन खान. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी और हर्षित राणा. 


यह भी पढ़ें..


DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को गुजरात की स्क्वॉड में देखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन..