IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान की डेविड हसी ने की जमकर तारीफ, बताया क्यों बेस्ट हैं श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी का मानना है कि टीम के नये कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर डेविड हसी का मानना है कि टीम के नये कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया है. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर को केकेआर ने पिछले महीने मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
केकेआर टीम प्रबंधन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर प्राथमिकता दी. हसी ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "श्रेयस जन्मजात नेतृत्वकर्ता हैं. वह काफी सम्मानित खिलाड़ी हैं. मैं पैट (कमिंस) को अच्छी तरह से जानता हूं. वह अच्छे उप कप्तान साबित होंगे और वह आगे बढ़कर भी नेतृत्व करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन श्रेयस ने जिस तरह से अतीत में दिल्ली की कप्तानी की है. वह क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखता है और जानता है परिस्थितियों के अनुसार खेल कैसे खेलना है. मुझे लगता है कि उसे कप्तान नियुक्त करना ब्रेंडन (मैकुलम) और केकेआर प्रबंधन का अच्छा फैसला है.’’
अगर श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो यह प्रभावी रहा है. उन्होंने 87 मैचों में 2375 रन बनाए हैं. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 16 अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैचों में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. अय्यर ने 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 809 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स में मार्क वुड की जगह शामिल हुए एंड्रयू टाय, जानें कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
ICC Test Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा का दबदबा बरकरार, फिर बने टॉप ऑलराउंडर