KKR vs SRH पहले स्टार्क ने ढाया कहर, फिर वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन में फंसाया; सिर्फ 159 पर ढेर हुई सनराइजर्स हैदराबाद
KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 160 रन का लक्ष्य दिया है. राहुल त्रिपाठी ने मैच में फिफ्टी लगाई और पैट कमिंस ने भी कप्तानी पारी खेली.
KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 159 रन बनाए हैं. आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन KKR घातक गेंदबाजी ने शुरू से लेकर अंत तक दबदबा बनाकर रखा. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए, जिन्होंने 35 गेंद में 55 रन बनाए. इस दबाव भरी पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी निकला. इस बीच हेनरिक क्लासेन ने भी 21 गेंद में 32 रन बनाए, लेकिन KKR की ओर से बेहद कसी हुई गेंदबाजी हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए, जिन्होंने पावरप्ले के अंदर ही 3 विकेट झटक लिए थे. स्टार्क के बाद वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन का जाल बुनते को 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि पहले ओवर में ही ट्रेविस हेड शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. अभिषेक शर्मा भी दूसरे ओवर में 3 रन बनाकर चलते बने. हेड और अभिषेक की खतरनाक जोड़ी आउट हो चुकी थी. SRH की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि टीम ने पावरप्ले ओवरों में 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इस बीच राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन के बीच 62 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और दोनों ने रन गति को भी बेहतर स्थिति में ला दिया था. इस बीच 11वें ओवर में क्लासेन 32 रन बनाकर आउट हो गए. त्रिपाठी के साथ अब्दुल समद भी अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन 14वें ओवर में त्रिपाठी 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम की हालत इतनी खराब थी कि 15 ओवर तक SRH का स्कोर 8 विकेट पर 125 रन हो गया. कप्तान पैट कमिंस किसी ना किसी तरह पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. आखिरी विकेट के लिए पैट कमिंस और विजयकांत वियसकांत के बीच 33 रन की साझेदारी हुई, लेकिन 20वें ओवर में कमिंस 30 रन पर आउट हो गए. इसी के साथ SRH ने कोलकाता को 160 रन का लक्ष्य दिया है.
सात बल्लेबाजों ने नहीं छुआ दहाई का आंकड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद वही टीम है, जिसने 2024 में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला था. SRH ने इसी सीजन में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे. मगर पहले क्वालीफायर मैच में KKR के आगे हैदराबाद की एक न चली. टीम के लिए केवल राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद और कप्तान पैट कमिंस ही रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू पाए. यानी टीम के सात बल्लेबाज अपनी पारी को 10 रन तक भी नहीं पहुंचा पाए और 4 खिलाड़ी ऐसे रहे जो अपना खाता ही नहीं खोल पाए.
यह भी पढ़ें: