Kolkata Knight Riders Playing XI For IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने का रिकॉर्ड कायम कर दिया. केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की रकम देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया. केकेआर ने ऑक्शन में सबसे ज़्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 6 भारतीय और 4 विदेशी शामिल रहे. कोलकाता ने कुल 31.35 करोड़ रुपये खर्च किए. तो आइए जानते हैं इतनै पैसे खर्च करने के बाद केकेआर आईपीएल 2024 में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. 


टॉप ऑर्डर में हो सकते हैं ये खिलाड़ी 


टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ओपनिंग पर उतर सकते हैं. गुरबाज़ ने पिछले सीज़न भी केकेआर के लिए ओपनर की भूमिका अदा की थी. बाएं हाथ के वेंकटेश अय्यर ओपनिंग पर गुरबाज का साथ दे सकते हैं. नंबर तीन पिछले सीज़न कप्तानी करने वाले नितीश राणा नज़र आ सकते हैं. 


कप्तान अय्यर से शुरू हो सकता है मिडिल ऑर्डर 


केकेआर के मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ हो सकती है. अय्यर पिछले सीज़न चोट के चलते आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं थे. वहीं नंबर पांच हिटर और फिनिशर रिंकू सिंह दिख सकते हैं. फिर नंबर छह पर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नज़र आना लगभग तय है. 


सुनील नरेन से शुरू हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट 


बॉलिंग डिपार्टमेंट की शुरुआत सुनील नेरन कर सकते हैं. ज़रूरत पड़ने नरेन टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए भी भेजे जाते हैं. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को दूसरे स्पिनर के रूप में रखा जा सकता है. फिर सबसे महंगे मिचेल स्टार्क मुख्य गेंदबाज़ के रूप में दिख सकते हैं. इसके अलावा चेतन सकारिया और हर्षित राणा भी नज़र आ सकते हैं. वहीं मनीष पांडे को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है. 


आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया और हर्षित राणा. 


इम्पैक्ट प्लेयर- मनीष पांडे.


 


ये भी पढ़ें...


Arjun Puraskar 2023: मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, बैडमिंडन खिलाड़ी सात्विक और चिराग को खेल रत्न