(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: कोलकाता पर जीत के बाद राजस्थान की पॉइंट्स टेबल में छलांग, देखें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम
RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर खिसक गई है. अब राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है.
IPL 2023 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण संजू सैमसन की टीम तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के 11 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं.
राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?
चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों में 13 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह टॉप-4 टीमों में गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 मैचों में 11 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है.
अब कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा आठवें नंबर पर पंजाब किंग्स काबिज है. पंजाब किंग्स के 11 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है. वहीं, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ आखिरी यानि दसवें नंबर पर काबिज है. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स पर राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है.
ये भी पढ़ें-