(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs KKR: मैक्सवेल से लेकर रसेल तक, बैंगलोर-कोलकाता मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
IPL 2023: आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
RCB vs KKR Facts: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी. फैफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में काबिज होना चाहेगी. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स फिर से जीत की लय पर वापसी करना चाहेगी. बहरहाल, हम नजर डालेंगे ऐसे खिलाड़ियों पर जिन पर इस मैच में फैंस की निगाहें होंगी. ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फैफ डु प्लेसी की टीम को ग्लेन मैक्सवेल से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद होगी. इस सीजन अब तक ग्लेन मैक्सवेल 7 मैचों में 42.17 की औसत से 253 रन बना चुके हैं. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स को इस खिलाड़ी से सावधान रहना होगा.
आंद्रे रसेल
अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल के लिए सीजन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. इस सीजन आंद्रे रसेल का बल्ला खामोश है, लेकिन इस खिलाड़ी की काबिलियत से फैंस वाकिफ हैं. यह खिलाड़ी अपने बलबूते मैच का पासा पलट सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद होगी कि आंद्रे रसेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अहम मैच में रन जरूर बनाएंगे.
फैफ डु प्लेसी
इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी का बल्ला आग उगल रहा है. फैफ डु प्लेसी के लिए आईपीएल 2023 सीजन शानदार रहा है. अब तक फैफ डु प्लेसी सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक इस सीजन फैफ डु प्लेसी के बल्ले से 7 मैचों में 405 रन निकल टुके हैं. इस सीजन वह 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं.
नितीश राणा
आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा के प्रदर्शन में निरंरतरता नहीं रही है. हालांकि, नितीश राणा ने कुछ मैचों में रन जरूर बनाए हैं, लेकिन उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं रहा है. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अहम मैच में नितीश राणा टीम के लिए योगदान देना चाहेंगे.
मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए सीजन शानदार रहा है. इस सीजन मोहम्मद सिराज ने खासा प्रभावित किया है. खासकर, पावरप्ले ओवर में इस गेंदबाज की गेंदें आग उगल रही हैं. अब तक इस सीजन मोहम्मद सिराज 7 मैचों में 13 विकेट झटक चुके हैं. इस सीजन वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें-
RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स में किसकी होगी जीत? यहां मिलेगा जवाब