IPL के पहले सीजन यानी 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. पहले सीजन में शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी का खेले थे. जबकि कई खिलाड़ी ऐसे थे जो इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए थे और अगले सीजन में खेलने की उम्मीद थी. ऐसे ही खिलाड़ी थे पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर आराफात. लेकिन 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया था. इस वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया. अब यासिर आराफात ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.


पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर यासिर आराफात ने बताया कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे. शाहरुख ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट के लिए तैयार किया था. दरअसल, यह वाक्या आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 का है. एक यूट्यूब चैनल पर आराफात ने कहा कि आईपीएल के पहले सीजन में महज 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला, मैं उसमें शामिल नहीं था. लेकिन दूसरे सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने मुझसे कॉन्टेक्ट किया.


मुझे लगा कि यह महज मजाक है- यासिर आराफात


यासिर आराफात ने कहा, 'उस वक्त मैं इंग्लैंड में कैंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहा था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्कॉउट टीम हिन्दुस्तान से आई थी.' स्कॉउट टीम ने कहा कि शाहरुख चाहते हैं कि आप उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले. लेकिन मुझे उस वक्त विश्वास नहीं हुआ, मुझे लगा कि यह महज मजाक है. आराफात ने आगे बताया कि कुछ दिन बाद उन्हें एक मेल आया. इस मेल में कहा गया कि आपने कॉन्ट्रेक्ट से संबंधित बातों के लिए कॉन्टेक्ट नहीं किया. इसके बाद खुद शाहरुख ने मुझे कॉल किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने की बात कही.


मुंबई आतंकी हमले के कारण आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाया- यासिर आराफात


पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि इस वाक्ये के कुछ समय बाद मुंबई में आतंकी हमला हो गया. जिस वजह से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया. इस वजह से मैं आईपीएल में नहीं खेल पाया. बताते चलें कि यासिर आराफात ने पाकिस्तान के लिए 3 मैचों के अलावा 11 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2000 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया जबकि 2012 में अपना आखिरी मैच खेला.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद CSK फैंस को आई सुरेश रैना की याद, सोशल मीडिया पर हो रही है ये चर्चा


Harbhajan Singh ने चुनी IPL की ऑल टाइम ड्रीम इलेवन, रोहित-कोहली को नहीं बल्कि इसे बनाया कप्तान