IPL 2022: KKR के इस स्पिनर ने फ्री हिट पर डाल दी बाउंसर, फिर हुआ कुछ ऐसा
IPL: नो बॉल होने के बाद फ्री हिट पर लखनऊ के ओपनर क्विंटन डि कॉक स्ट्राइक पर थे. लेकिन क्विंटन डि कॉक को बड़े शॉट खेलने से रोकने के लिए बॉलर ने बाउंसर डाल दी. जिसके बाद बल्लेबाज समेत सब हैरान रह गए.
Varun Chakraborty Bouncer: IPL 2022 सीजन के 66वें मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम थी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को यह मैच हर हाल में जीतना था, लेकिन लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने 2 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इस रोमांच से भरे मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की इनिंग के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला कि बल्लेबाज समेत सब हैरान रह गए.
बल्लेबाज समेत हर कोई हैरान रह गया
क्रिकेट मैच में आपने अक्सर तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखा होगा. लेकिन इस मैच में स्पिनर ने बाउंसर डाल दिया. जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती बॉलिंग कर रहे थे. अंपायर ने वरूण चक्रवर्ती बॉलिंग की बॉल को नो बॉल करार दिया. जिसके बाद फ्री हिट पर वरूण चक्रवर्ती ने बाउंसर डाल दी. वरूण चक्रवर्ती के इस बाउंसर से बल्लेबाज समेत हर कोई हैरान रह गया.
बॉलर भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
दरअसल, यह वाक्या लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की इनिंग के 8वें ओवर का है. इनिंग का 8वां ओवर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती डाल रहे थे. इस ओवर की तीसरी बॉल को अंपायर ने नो बॉल करार दिया. जिसके बाद फ्री हिट पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के ओपनर क्विंटन डि कॉक स्ट्राइक पर थे. लेकिन क्विंटन डि कॉक को बड़े शॉट खेलने से रोकने के लिए वरूण चक्रवर्ती ने बाउंसर डाल दी. इसके अलावा वरूण चक्रवर्ती के इस बॉल की स्पीड 103 किमी प्रतिघंटा थी. जो स्पिनर के लिहाज से काफी ज्यादा है. इस बॉल पर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक भी हैरान रह गए. वहीं, बॉलर वरूण चक्रवर्ती भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
ये भी पढ़ें-
KKR vs LSG: 6 बॉल पर चाहिए थे 21 रन, पहली तीन गेंदों में बन गए 16 फिर हुआ ये...आखिरी ओवर का रोमांच