KKR vs RR: अपने ही बिछाए जाल में फंसी श्रेयस अय्यर की केकेआर, स्पिनर्स ने डुबा दी टीम की नैया!
IPL 2024: जोस बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. उन्होंने नाबाद शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी.
IPL 2024 KKR vs RR: जोस बटलर ने शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के लिए स्पिनर्स ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन आखिरी ओवरों में पासा पटल गया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने शुरुआती परफॉर्मेंस को देखकर स्पिनर्स को डेथ ओवर्स में बॉलिंग का मौका दिया और यही उनकी टीम पर भारी पड़ गया.
केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इस दौरान सुनील नरेन ने शतक लगाया. इसके जवाब में राजस्थान ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन बनाए. केकेआर के स्पिनर्स ने शुरुआत में अहम भूमिका निभाई. स्पिनर्स ने शुरुआती 5 ओवरों में महज 24 रन दिए और 3 विकेट लिए. कप्तान श्रेयस ने इसी आधार पर उन्हें आखिरी ओवर के लिए चुना. लेकिन उनका यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया. स्पिनर्स ने आखिरी 3 ओवरों में 42 रन लुटा दिए.
केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 36 रन दिए. उन्होंने 2 विकेट लिए. वरुण ने 15वें ओवर में 17 रन दिए थे. उनके इस ओवर में चार चौके पड़े. इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में 9 रन दिए. बटलर ने वरुण के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. सुनील नरेन ने 4 ओवरों में 30 रन दिए. उन्होंने 17वें ओवर में 16 रन लुटाए.
गौरतलब है कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 7 में से छह मैच जीते हैं. राजस्थान को सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान ने अपने पहले मैच में लखनऊ को हराया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की. राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया था. लेकिन गुजरात के खिलाफ जीत हासिल नहीं हो सकी. राजस्थान को गुजरात ने 3 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम ने पंजाब और कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : Sunil Narine: गावस्कर से मिला नाम, टैक्सी चलाकर पिता ने बनाया क्रिकेटर; ऐसी रोमांचक है सुनील नरेन का कहानी