IPL 2023: गरीब और लाचार बच्चों के सपने पूरे करने के लिए लिए लाखों रूपए खर्च कर रहे हैं रिंकू सिंह, जानिए
Rinku Singh: रिंकू सिंह बचपन से ही गरीब और लाचार बच्चों के लिए हॉस्टल बनाना चाहते थे, ताकि प्रतिभाशाली बच्चों के सपनों के बीच गरीबी और असुविधाएं रूकावट न बने.
Rinku Singh Hostel: पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, इस खिलाड़ी ने आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर शाहरूख खान की टीम को जीत दिलाई थी. वहीं, अब एक बार फिर रिंकू सिंह खबरों में हैं. रिंकू सिंह ने गरीब और सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए हॉस्टल शुरू करने का फैसला किया है. रिंकू सिंह बेहद गरीब परिवार से तालुक्क रखते हैं. इस खिलाड़ी के लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. रिंकू सिंह के पिता कनचन्द्र सिंह लोगों के घर एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे. जबकि भाई ऑटो रिक्शा चलाते चे, लेकिन अब हालात पहले से बेहतर हैं.
गरीब और लाचार बच्चों के सपनों को पूरा करेंगे रिंकू सिंह!
अलीगढ़ निवासी और रिंकू सिंह के बचपन के कोच मस्सोदुज जफर अमिनी कहते हैं कि रिंकू बचपन से ही गरीब और लाचार बच्चों के लिए हॉस्टल बनाना चाहते थे, ताकि प्रतिभाशाली बच्चों के सपनों के बीच गरीबी और असुविधाएं रूकावट नहीं बने. बहरहाल, अब रिंकू सिंह के पास ठीक-ठाक पैसे हैं, अब उन्होंने अपने बचपन के सपने को सच करने का फैसला किया है. अब रिंकू सिंह मैदान के पास ही हॉस्टल बना रहे हैं. इस हॉस्टल को बनाने का काम पिछले तकरीबन 3 महीने से जारी है. इस हॉस्टल में 14 कमरे हैं. इस हॉस्टल के प्रत्येक कमरे में 4-4 बच्चे रहेंगे.
रिंकू सिंह के इस हॉस्टल में क्या-क्या होगा?
इसके अलावा पवैलियन का भी निर्माण किया जा रहा है. वहीं, हॉस्टल के टॉयलेट अलग-अलग होंगे. हॉस्टल के बच्चों को खाने के लिए भी दूर नहीं जाना होगा, बल्कि हॉस्टल में ही कैंटीन होगा. इन सब निर्माण में तकरीबन 50 लाख रूपए का खर्च आएगा. जबकि इस पूरे निर्माण का खर्च रिंकू सिंह उठाएंगे. इन सब के अलावा एक छोटा सा जिम भी होगा. रिंकू सिंह के भाई के मुताबिक, तकरीबन 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद रिंकू सिंह खुद इसका उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
BCCI सेक्रेटरी जय शाह हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित, जानिए क्यों मिला सम्मान