(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ हार के बावजूद दुखी नहीं हैं श्रेयस अय्यर, मैच के बाद बोले- रिंकू निराश है...
KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने आतिशी पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने मैच हारने के बाद इसको लेकर प्रतिक्रिया दी.
Shreyas Iyer Rinku Singh Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत हासिल की. कोलकाता के लिए अंत में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 40 रन बनाए थे. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच हारने के बाद रिंकू निराश हो गए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने रिंकू की तारीफ करने के साथ-साथ मैच हारने के कारण को लेकर भी बात की. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में कोलकाता के खिलाड़ी 208 रन ही बना सके.
मैच हारने के बाद श्रेयस ने कहा, ''मैं दुखी नहीं हूं. क्यों कि यह मेरे करियर का बेस्ट गेम रहा है. हमने जिस तरह से खेल दिखाया है, वह बेहतरीन रहा. मुझे रिंकू की बैटिंग का तरीका पसंद आया. उन्होंने हमें आखिरी तक पहुंचाया, लेकिन हम जीत नहीं सके, इसके लिए वह दुखी है. मुझे उम्मीद थी कि वह जीत दिला देगा और हमारा हीरो बन जाएगा. लेकिन फिर भी वह बेहतरीन खेला. मैं उसके लिए खुश हूं.''
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही थी. लेकिन इसके बाद टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी. उसने कई मैच लगातार हारे. केकेआर ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 6 में जीत हासिल की. जबकि उसे 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. उसके इस सीजन के आखिरी मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह बेहद रोमांचक मुकाबला रहा.
यह भी पढ़ें : RCB vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात-बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2022: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, जानिए बाकी सभी टीमों का हाल