Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants Match Preview: आईपीएल 2022 का घमासान जारी है. इंडियन प्रीमियर लीग में कल कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए KKR को बड़ी जीत की जरूरत है. वहीं लखनऊ भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. 


दोनों ही टीमों का यह आखिरी लीग मैच है. केकेआर की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी. हालांकि, टॉप चार में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी. वहीं लखनऊ अगर जीत जाती है तो उसका टॉप 2 में रहना कंफर्म हो जाएगा. 


पिच रिपोर्ट


मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अब काफी स्लो हो गई है. शाम का मैच है, फिर भी ओस को भूमिका नहीं रहेगी. यहां पहले पारी में पिच बल्लेबाजों की मददगार साबित होगी, लेकिन दूसरी पारी में पिच के धीमे होने के आसार हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.


मैच प्रिडिक्शन


लखनऊ की टीम पेपर पर काफी मज़बूत दिख रही है. कोलकाता की ताकत जहां उसकी मज़बूत गेंदबाजी है, वहीं लखनऊ की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में काफी संतुलित दिख रही है. हालांकि, हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में लखनऊ की जीत होगी.


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, सुनील नारेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैकसन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती. 


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन-  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी / मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस / एविन लुईस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह


RCB Hall Of Fame: क्रिस गेल और डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल, विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज