LSG Vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को पांच रन से मात दी. इस जीत के साथ ही लखनऊ के प्लेऑफ में खेलने की संभावना बढ़ गई है. केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे क्रुणाल पांड्या ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी क्रुणाल की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद गावस्कर ने क्रुणाल की कप्तानी को जमकर सराहा है.


लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए और फिर गेंदबाजी के दौरान भी जबरदस्त कमबैक किया. लखनऊ ने 6.1 ओवर में ही 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद क्रुणाल ने 49 रन की नाबाद पारी खेली. लखनऊ इसकी बदौलत 20 ओवर में 177 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.


इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी. लेकिन क्रुणाल ने यश और मोहसिन को गेंदबाजी पर लाकर मैच का रुख ही बदल दिया. 


क्रुणाल को बताया गया बेहतरीन रीडर


गावस्कर ने क्रुणाल की तारीफ करते हुए कहा, ''क्रुणाल गेम के बेहतरीन रीडर हैं. क्रुणाल ने बहुत शानदार तरीके से अपनी लाइन को बदला. क्रुणाल जानते हैं कि विरोधी टीम के बल्लेबाजी की मजबूती और कमजोरी क्या है और उन्होंने चार ओवर में 27 रन ही खर्च किए. क्रुणाल ने गेम को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ा और इसका नतीजा जीत के रुप में सामने आया.''


बता दें कि क्रुणाल पांड्या की बदौलत लखनऊ सुपर जॉयंट्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पुहंच गई है. 15 प्वाइंट्स होने के बाद लखनऊ के प्लेऑफ खेलने की संभावना काफी ज्यादा है. हालांकि अगर लखनऊ को सीट पक्की करने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी.