Kuldeep Yadav On DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच मुकाबला जारी है. दोनों टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने मैच जीतने ते लिए 175 रनों का लक्ष्य है. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके.


'ग्लेन मैक्सवेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन...'


वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की पारी के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि यह विकेट थोड़ी स्लो है. इस वजह से मैंने अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की. हालांकि, मैंने विराट कोहली के सामने कई वाइड गेंदे डाली. इसके अलावा कुलदीप यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर अपनी बात रखी. कुलदीप यादव ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मुझे खुद के उपर भरोसा था. इस वजह से ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने में कामयाब रहा.


'सही लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी जरूरी'


कुलदीप यादव ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने के बाद अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक को आउट किया. ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के लगातार गेंदों पर आउट होने से हमारी टीम मैच में वापस आ गई. इस चाइनामैन गेंदबाज ने कहा कि मैंने बस सही लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की. अगर आप सही लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करेंगे तो आपको कामयाबी मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकेट पर 175 रनों का टार्गेट अच्छा है, क्योंकि पिच स्लो है. इस विकेट पर स्ट्राइक रोटेट कर रन बनाने की जरूरत है. खासकर, स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करना अहम है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: चार मैचों में दो डक...बाकी पारियों में भी फ्लॉप, दिनेश कार्तिक का IPL 2023 में अब तक खराब रहा प्रदर्शन


RCB vs DC 1st Innings Highlight: आरसीबी ने दिल्ली को दिया 175 रनों का लक्ष्य, कुलदीप-मार्श का बॉलिंग में दिखा जलवा