Watch: कुलदीप ने पूरन के उड़ाए होश, बैक टू बैक विकेट लेकर लखनऊ में मचाया कहर
Kuldeep Yadav LSG vs DC: कुलदीप यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. उन्होंने स्टोइनिस और पूरन के साथ केएल राहुल को भी आउट किया.
Kuldeep Yadav LSG vs DC: कुलदीप यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल दिखाते हुए आईपीएल 2024 के 26वें मैच में 3 विकेट झटके. कुलदीप ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को शिकार बनाया. कुलदीप की घातक बॉलिंग की वजह से लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई. कुलदीप ने लखनऊ के खिलाफ 4 ओवरों में महज 20 रन दिए और 3 विकेट लिए.
दिल्ली की ओर से पारी का आठवां ओर कुलदीप करने आए. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टोइनिस 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक बाद निकोलस पूरन के स्टम्प्स उखड़ गए. पूरन खाता तक नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. कुलदीप ने तीसरा शिकार केएल राहुल को बनाया. राहुल 22 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. वे पारी के 10वें ओवर में पवेलियन लौटे.
कुलदीप यादव का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 76 मैचों में 77 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. कुलदीप कई मौकों पर घातक गेंदबाजी कर चुके हैं. कुलदीप ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक विकेट लिया था.
बता दें कि लखनऊ ने इस मुकाबले में दिल्ली को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया. उसके लिए आयुष बडोनी ने अर्धशतक जड़ा. बडोनी ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए. अरशद खान ने नाबाद 20 रन बनाए. दिल्ली के लिए कुलदीप ने 3 विकेट लिए. खलील अहमद को 2 विकेट मिले.
𝗪𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗢𝗡 𝗟𝗢𝗢𝗣! 🔄 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
Kuldeep Yadav straight away unveiling his magic!👌👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvDC | @imkuldeep18 pic.twitter.com/pzfIQYpqnA
यह भी पढ़ें : LSG vs DC: मयंक यादव की जगह लेगा ये घातक गेंदबाज, मुंबई के लिए खेलकर फैला चुका है सनसनी