IPL 2022: मां थी बीमार फिर भी नहीं टूटा हौसला, आग उगलती गेंदबाजी से राजस्थान को दिलाया फाइनल का टिकट
IPL 2022: दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.
Kumar Sangakkara On Obed McCoy: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही राजस्थान की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची. राजस्थान की इस जीत में वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने अहम भूमिका निभाई.
बता दें कि मैच से पहले मैकॉय की मां काफी बीमार हो गई थीं. हालांकि, फिर भी वह मैदान पर उतरे और आरसीबी के तीन अहम बल्लेबाजों को आउट कर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया. मैकॉय ने अपने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मैकॉय के इस जज्बे के टीम के निदेशक कुमार संगाकारा भी कायल हो गए हैं. उन्होंने इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की.
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगाकारा ने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज में ओबेड मैकॉय की मां बीमार है इसके बावजूद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. संगाकारा ने आगे कहा, 'मैकॉय की मां वेस्टइंडीज में काफी बीमार है और उन्हें इन सब से जूझना पड़ा. फिर भी उन्होंने सिर्फ मैच में ध्यान केंद्रित करते हुए असाधारण प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी प्रतिबद्धता शानदार रही है'.
जोस बटलर रहे राजस्थान की जीत के असली हीरो
आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ राजस्थान ने 14 सालों बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. टीम के लिए जोस बटलर ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने खतरनाक बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए. इस सीजन में यह उनका चौथा शतक है. राजस्थान के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैककॉय ने कमाल दिखाया. इन दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए. राजस्थान का फाइनल में गुजरात टाइटंस से 29 मई को मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें...
अंडर 16 फाइनल खेल रहे थे सैमसन जब 2008 में राजस्थान बनी थी चैंपियन, खुद सुनाया पूरा किस्सा