KXIP vs RR IPL 2020: आईपीएल का 50वां मुकाबला शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान के लिए मैच बेहद जरूरी है क्योंकि इस जीत से ही उसकी प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में आगेे बढ़ने की कोशिश करना चाहेंगी. फिलहाल 12 अंक के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और 10 अंकों के साथ राजस्थान सातवें नंबर पर है.


पंजाब की बल्लेबाजी बेहद मजबूत


पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन में 12 मैचों में 595 रन बनाए हैं. उनके पास ऑरेंज कैप भी है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 5 मैचों में 177 रन बनाए हैं. पिछले मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. उनके अलावा मंदीप सिंह, निकोलस पूरन भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. फिट होने पर मयंक अग्रवाल की भी टीम में वापसी हो सकती है. पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं. वे सीजन में अब तक 20 विकेट चटका चुके हैं. उनका साथ क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह भी दे रहे हैं.


राजस्थान की टीम में हो सकता है यह बदलाव


राजस्थान की टीम ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात दी थी. हालांकि पिछले मैच में तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 ओवर में 60 रन दिए थे. ऐसे में उम्मीद है कि अंकित राजपूत की जगह वरुण एरोन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर इस मैच में काफी दारोमदार रहेगा. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान के बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा.