KXIP vs RR IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मामले में राजस्थान का पलड़ा है भारी
दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने की कोशिश करना चाहेंगी. फिलहाल 12 अंक के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और 10 अंकों के साथ राजस्थान सातवें नंबर पर है.
KXIP vs RR IPL 2020: आईपीएल में शुक्रवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. वही किंग्स इलेवन पंजाब भी इस मैच को गंवाने से प्लेऑफ की रेस में पिछड़ जाएगी. पंजाब ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिनमें छह में उसने जीत दर्ज की है. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे नंबर पर है. वहीं राजस्थान ने 12 मैचों में से सिर्फ पांच मैचों में ही जीत दर्ज की है. राजस्थान पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. दोनों ही टीमों के लिए यह आर-पार का मुकाबला होगा.
क्या रहे हैं हेड टू हेड के नतीजे?
दोनों टीमों के बीच में आईपीएल में अब तक कुल 20 मुकाबले हुए हैं. इनमें राजस्थान में 11 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं पंजाब को 9 मैचों में जीत हासिल हुई है. आईपीएल के इस सीजन में भी जब पंजाब और राजस्थान की टीमें आमने-सामने थीं, तब संजू सैमसन की तेजतर्रार पारी के दम पर राजस्थान ने बाजी मार ली थी. एक बार फिर संजू सैमसन के पास मौका है कि वह अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करें. हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब बेहतरीन फॉर्म में है और उसकी भी कोशिश रहेगी कि इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की राह को आसान बनाया जा सके.
पिछले 5 मैचों में क्या रहे हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड
अगर पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो राजस्थान में सिर्फ दो मैचों में ही जीत हासिल की है. दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. अगर पंजाब आज का मैच जीतती है, तो इस सीजन में लगातार छह मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. हालांकि पिछले मैच में राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में राजस्थान के खिलाड़ियों के भी हौसले बुलंद हैं.