KXIP vs RR IPL 2020: आईपीएल में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला अबु धाबी में होगा. इस सीजन के 50वें मैच में जीत दर्ज कर किंग्स इलेवन पंजाब प्ले ऑफ की दावेदार बनना चाहेगी. वहीं राजस्थान की टीम भी इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करना चाहेगी. पंजाब ने अब तक 12 मैच में खेले हैं, जिनमें 6 मैचों में उसे जीत मिली है. वहीं राजस्थान ने 12 मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है. दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतने की होगी. पंजाब की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और वह इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी थी.


लगातार 5 मैच जीत चुकी है पंजाब की टीम


इस सीजन में शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद पंजाब की टीम लय में लौट चुकी है. टीम लगातार पिछले 5 मैच जीतकर प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है. राजस्थान के खिलाफ पंजाब को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टीम के कप्तान केएल राहुल के अलावा मयंक अग्रवार, मंदीप सिंह, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं. राहुल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी की बात करें, तो मोहम्मद शमी भी इस समय गजब की फॉर्म में हैं. उनका साथ अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन दे रहे हैं.


पिछले मैच में राजस्थान ने किया था अच्छा प्रदर्शन


राजस्थान रॉयल्स ने पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी. इस जीत में बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा था. स्टोक्स ने मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. उनके अलावा संजू सैमसन भी अच्छी लय में हैं. इन दोनों के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ और राहुल तेवतिया भी पंजाब के लिए मुसीबत बन सकते हैं. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर अब तक काफी सफल साबित हुए हैं.