IPL 2023: जल्द ही दुनिया की नंबर-1 स्पोर्ट्स लीग बनेगा आईपीएल, ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणी
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 30 अप्रैल को खेला गया मुकाबला IPL इतिहास का 1000वां मुकाबला था.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वां सीजन कई मायनों में अभी तक बेहद खास साबित हुआ है. इस सीजन आईपीएल इतिहास का 1000वां मुकाबला भी खेला गया. साल 2008 में खेले गए पहले आईपीएल सीजन के बाद से अभी तक इसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि यह दुनिया की इस समय दूसरी सबसे बड़ी लीग है. अब आईपीएल के जन्मदाता माने जाने वाले ललित मोदी ने एक अपने एक बयान में कहा कि जल्द ही यह लीग दुनिया की नंबर-1 स्पोर्ट्स लीग बन जाएगी.
30 अप्रैल 2023 को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 1000वें मुकाबले को लेकर ललित मोदी ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि मैं इस मौके पर फैंस, खिलाड़ियों और सभी स्टेकहोल्डर्स और नियामकों को बधाई देना चाहता हूं. आप सभी को आईपीएल को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं.
ललित मोदी ने अपने बयान में आगे कहा कि यह मेरे लिए एक बेहद भावुक पल है. यह देखने में काफी अच्छा लगता है कि आईपीएल काफी तेजी के बाद ब्रैंड वैल्यू के आधार पर वर्ल्ड की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन गया है. दर्शकों की संख्या के नजरिए से यह नंबर-1 है. आईपीएल के वजह से भारतीय क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार भी देखने को मिला है, जो इस लीग की सफलता को दर्शाता है.
What started as a thought became a dream
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 30, 2023
A vision that saw India emerge as a sports superpower
It’s the largest. The biggest. The greatest. But the most important contribution of the IPL is finding new talent. Giving everyone a chance to dream and work towards it.
Remember: IPL… pic.twitter.com/u9kf58BjBZ
आईपीएल जल्द बनेगी वर्ल्ड की सबसे बड़ी लीग
अपने बयान में ललित मोदी ने आईपीएल की सफलता पर बात करते हुए कहा कि आईपीएल की सफलता के पीछे फैंस का सबसे बड़ा योगदान रहा है. अब आईपीएल को वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग बनने में अधिक समय नहीं लगेगा. अभी यह नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के बाद दूसरे स्थान पर और इसके ग्रोथ रेट को देखते हुए यह जल्द ही पहले नंबर पर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें...