Mumbai Indians: T20 ब्लास्ट सीजन 2022 के मुकाबले जारी हैं. शनिवार को लंकाशायर (Lancashire) और यॉर्कशायर (Yorkshire) की टीम आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैट टाई रहा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर (Lancashire) ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए. आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम का हिस्सा टिम डेविड (Tim David) ने 18 बॉल पर 35 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, फिल साल्ट (Phil Salt) ने 59 रन बनाए.


टार्गेट का पीछा करने उतरी यॉर्कशायर (Yorkshire) की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बना सकी. यॉर्कशायर (Yorkshire) को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे. लेकिन यॉर्कशायर (Yorkshire) के बल्लेबाज महज 1 रन बना सके. इस तरह यह मैच टाई रहा. यॉर्कशायर (Yorkshire) के लिए लिए टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Kohler Cadmore) ने 67 रनों की पारी खेली. जबकि हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 72 रन का योगदान दिया.


छक्के लगाने में माहिर हैं टिम डेविड


मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस साल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में टिम डेविड (Tim David) को 8.25 करोड़ में अपने नाम किया था. उन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए 8 मैचों में 37.20 के औसत से 186 रन बनाए. इस दौरान टिम डेविड (Tim David) का स्ट्राइक रेट 216.28 का रहा. वहीं, 3 पारियों में वह नाबाद रहे. इस सीजन टिम डेविड (Tim David) ने अपनी छक्के मारने की काबिलियत से खासा प्रभावित किया. गौरतलब है कि टिम डेविड (Tim David) पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा था. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.


मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक रहा IPL 2022


5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए IPL 2022 बेहद निराशाजनक रहा. इस सीजन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम महज 4 मैच जीत पाई, जबकि 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में इस सीजन सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही. वहीं, आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया. दरअसल, रोहित कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फीके रहे. यह सीजन शर्मा के लिए अब तक का सबसे खराब सीजन रहा. रोहित इस सीजन 14 मैचों में महज 268 रन बना सके. इस दौरान शर्मा की स्ट्राइक रेट 120.18 रही, जबकि ऐवरेज 19.14 की रही. वहीं, इस सीजन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बेस्ट स्कोर 48 रन रहा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: इस खिलाड़ी ने विराट कोहली की तकनीक पर उठाए सवाल, कहा- यहां काम करने की जरूरत


Rashid Khan On Gujarat Titans: राशिद खान ने बताया अपनी कामयाबी का राज, कहा- मुझे चाहिए था इस तरह का कॉन्फिडेंस