Lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 1 जुलाई से होगी और यह टूर्नामेंट 21 जुलाई तक चलेगा. इस टूर्नामेंट से पहले ही यह लीग विवादों में घिर गई है. LPL का पांचवां सीजन शुरू होने से पहले दांबुला थंडर्स के मालिक तमीम रहमान को फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है. तमीम बांग्लादेशी मूल के व्यक्ति हैं, लेकिन ब्रिटिश नागरिक हैं. खेल मंत्रालय ने खेलों से संबंधित आरोपों की रोकथाम के लिए एक स्पेशल यूनिट तैयार की हुई है, उसी के एक अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
कोलंबो की निजी अदालत ने तमीम रहमान को 31 मई तक हिरासत में भेजा है. अदालत के आदेश के बाद रहमान को भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया है, मगर अभी तक यह स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है कि आखिर उनके खिलाफ क्या चार्जशीट तैयार की गई है. रहमान पर सट्टा लगाने और मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच चल रही है. यह भी खबर सामने आई है कि तमीम रहमान की गिरफ्तारी के बाद LPL ने दांबुला थंडर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है.
दो भारतीय नागरिकों पर भी गिरी गाज
इससे पहले आपको याद दिला दें कि एक श्रीलंकाई कोर्ट ने दो भारतीय नागरिकों, योनी पटेल और पी आकाश को अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था. उन्हें कोलंबो में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान मैच फिक्सिंग करते पाया गया था. बता दें कि पटेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक टीम के मालिक हैं. पटेल और आकाश अभी जमानत पर बाहर हैं और उन्होंने 8 मार्च और 19 मार्च को हुए मैचों में फिक्सिंग की थी.
मथीशा पथिराना बने LPL के सबसे महंगे खिलाड़ी
लंका प्रीमियर लीग एक तरफ मैच फिक्सिंग के कारण चर्चाओं में है. दूसरी ओर 2024 के ऑक्शन में मथीशा पथिराना हाल ही में LPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें पिछले सीजन के बाद कोलंबो स्ट्राइकर्स ने रिलीज कर दिया था, लेकिन अब राइट टू मैच नियम के तहत स्ट्राइकर्स ने पथिराना को यूएस करेंसी अनुसार 1,20,000 डॉलर में खरीदा है. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 99 लाख 90 हजार है.
यह भी पढ़ें:
RCB VS RR मैच में फिक्सिंग? OUT थे दिनेश कार्तिक, लेकिन तीसरे अंपायर ने...