क्रिकेट प्रेमियों के लिए बीती रात बेहद शानदार रही. गुरुवार रात को IPL में एक ऐसा दिलचस्प मुकाबला खेला गया कि आखिरी गेंद फेंके जाने तक सांसे रुकी रहीं. यह मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. यहां चेन्नई ने आखिरी गेंद पर यह मुकाबला अपने नाम किया. पूरे मैच का सबसे रोमांचक पल आखिरी ओवर ही था. इस ओवर की हर गेंद मैच की दशा और दिशा तय करती गई. 


इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. एकमात्र तिलक वर्मा (51) ने क्रीज पर डटे रहकर टीम को 150 रन पार करवाए. 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने भी 16 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. रॉबिन उथप्पा (30) और अंबाती रायडू (40) की समझबूझ भरी पारियों ने टीम की गाड़ी आगे बढ़ाई. आखिरी में धोनी (28) और प्रिटोरियस (22) की ताबड़तोड़ पारियों ने चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. यह ओवर कितना रोमांचक रहा और कैसे चेन्नई ने यह मुकाबला जीता, यहां पढ़ें..


ऐसा रहा मैच के आखिरी ओवर का रोमांच
156 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. चेन्नई के हाथ में चार विकेट थे. क्रीज पर ड्वेन प्रिटोरियस और एमएस धोनी मौजूद थे, वहीं गेंदबाजी का जिम्मा जयदेव उनादकट पर था. 



  • 20वें ओवर की पहली गेंद: मुंबई के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की इस गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस शॉट चुके और गेंद सीधे उनके पैड पर जाकर लगी. आउट की अपील हुई लेकिन अंपायर ने यह अपील अनसुनी कर दी. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने DRS का सहारा लिया, जिसमें प्रिटोरियस एलबीडब्लू आउट दिए गए. इस विकेट के साथ ही मुंबई के खेमें में जीत जैसा जश्न मनाया जाने लगा.

  • 20वें ओवर की दूसरी गेंद: क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए ड्वेन ब्रावो इस गेंद पर महज एक रन ले सके. अब बची चार गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी यानी यहां से मुंबई की जीत लगभग तय हो चुकी थी.

  • 20वें ओवर की तीसरी गेंद: उनादकट की इस गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑफ पर जोरदार छक्का जड़ डाला. धोनी के इस शॉट ने चेन्नई के खेमें में एक बार फिर जीत की उम्मीदें जगा दी. 

  • 20वें ओवर की चौथी गेंद: उनादकट ने स्लोअर बाउंसर डाली औ र धोनी ने इस पर भी जोरदार प्रहार करते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन पर भेज दिया. इस चौके के बाद चेन्नई के फैंस में मानों जीत की लहर सी दौड़ गई. फैंस धोनी-धोनी चिल्लाने लगे.

  • 20वें ओवर की पांचवीं गेंद: उनादकट ने यह गेंद धोनी के पैरों को निशाना बनाते हुए फेंकी. धोनी ने शॉट तो जमाया लेकिन 2 ही रन निकल सके. अब चेन्नई को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चार रन की दरकार थी.

  • 20वें ओवर की आखिरी गेंद: उनादकट ने यह गेंद लेग स्टम्प पर यॉर्कर डाली. गेंद बहुत ही सटीक थी लेकिन धोनी ने उतनी ही सटीकता के साथ इसे खेला और गेंद को चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इसी के साथ चेन्नई ने यह बेहद रोचक मैच 3 विकेट से जीत लिया.


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती?


IPL 2022: दिनेश कार्तिक की बैटिंग देख डिविलयर्स के मन में जागी ये इच्छा, पढ़ें विस्फोटक बल्लेबाज के मन की बात