ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क विराट कोहली को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर निशाने पर हैं. क्लार्क ने कहा था कि आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली के सामने स्लेजिंग नहीं करते हैं. लेकिन भारत टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण ने क्लार्क के इस बयान को खारिज किया है.
लक्ष्मण ने कहा, "अगर आपकी किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ दोस्ती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको आईपीएल में खेलने के लिए अनुबंध मिल जाएगा. एक मेंटर होने के नाते जब मैं नीलामी के दौरान बैठता हूं तो हम ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को चुनते हैं जिन्होंने अपने देश के लिए बेहतरीन खेल दिखाया हो जिससे फ्रेंचाइजी मजबूत हो सके. किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ दोस्ती आइपीएल में प्रवेश सुनिश्चित नहीं करती है."
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने साथ ही कहा, "कोई भी फ्रेंचाइजी खिलाड़ी की काबिलियत देखेगी जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद हो जिससे उन्हें मैच या टूर्नामेंट जीतने के नतीजे मिलें. ऐसे ही खिलाड़ियों को आईपीएल अनुबंध मिलता है. इसलिए किसी से अच्छा व्यवहार आपको आईपीएल में जगह नहीं दिला सकता. "
पेन के निशाने पर भी आए क्लार्क
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने भी माइकल क्लार्क को निशाने पर लिया. पेन ने साफ कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए देश के लिए खेलना सबसे ज्यादा मायने रखता है, इसलिए आईपीएल के पैसे का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
दरअसल क्लार्क का कहना था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली से इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल में नुकसान का सामना करना पड़ा सकता है.
अगले आदेश तक रद्द किया गया IPL सीजन 13, टूर्नामेंट के लिए अगले 2 महीने बेहद जरूरी: सौरव गांगुली