PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ये मैच दोनों ही टीम को प्लेआफ में जगह बनाने के लिए बेहद अहम हैं. दोनों के पास इस वक्त 12 मुकाबले से 12 अंक हैं. इस मैच के बाद दोनों ही टीम एक और मैच खेलने का मौका होगा. टॉस जीतने के बाद पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली पर लियाम लिविंगस्टोन शुरुआत से ही हावी नजर आए. उन्होंने DC के तीन दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.


ऑफ स्पिन के साथ-साथ लेग स्पिन करने में माहिर लिविंगस्टोन ने पारी का पहला ओवर किया. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट झटका. वॉर्नर गोल्डन डक पर आउट हुए. इसके बाद 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिविंगस्टोन ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को अपनी फिरकी में फंसाया. पंत ने 3 गेंदों पर 7 रन बनाए. लियाम का इतने से भी मन नहीं भरा और उन्होंने DC के एक और दिग्गज बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को 14वें ओवर में पवेलियन भेजा. इस तरह लिविंगस्टोन ने दिल्ली के तीन दिग्गजों को आउट किया.


लियाम लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 6.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए. लिविंगस्टोन की गेंदबाजी को देखकर कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने कहा कि जब वह ऑफ स्पिन करते हैं तो श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की तरह लगते हैं. वहीं जब वह लेग स्पिन करते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की तरह नजर आते हैं. लिविंगस्टोन आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर बन गए हैं. 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs DC: पहली गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे ललित यादव, लेकिन गेंदबाज की गलती से नहीं लौटना पड़ा पवेलियन


IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा बदलाव, सूर्यकुमार यादव की जगह इस युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया