IPL Stats: IPL 2022 सीजन में अब तक 63 मुकाबले हो चुके हैं. साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर भी तकरीबन साफ हो चुकी है. इस सीजन हमने महज 1 ओवर में मैच बदलते देखा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में पैट कमिंस ने अपने हमवतन डेनियल सैम्स के 1 ओवर में 35 रन बनाए. दरअसल, इस ओवर मैच को पूरी तरह से बदल दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. आज हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास में 1 मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों पर.


बसिल थंपी
आईपीएल इतिहास में अब तक एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में बसिल थंपी पहले नंबर पर हैं. आईपीएल 2018 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज बसिल थंपी के 4 ओवर में 70 रन बने थे. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था.


इशांत शर्मा
इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं. साल 2013 में इशांत शर्मा के 4 ओवर में 66 रन बने थे. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हैदराबाद में खेला गया था.


मुजीब उर रहमान
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हैं. साल 2019 में मुजीब उर रहमान के 4 ओवर में 66 रन बने थे. यह मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद में खेला गया था.


उमेश यादव
आईपीएल इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं. साल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज उमेश यादव के 4 ओवर में 65 रन बने थे. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच दिल्ली में खेला गया था.


संदीप शर्मा
इस फेहरिस्त में पांचवे नंबर पर संदीप शर्मा हैं. साल 2014 में संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 65 रन दिए थे. यह मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हैदराबाद में खेला गया था.


ये भी पढ़ें-


Old Is Gold: IPL 2022 में इन खिलाड़ियों ने साबित किया उम्र महज़ एक नंबर है, दमदार प्रदर्शन से लूटी महफिल


IPL: एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिलBasil Thampi, Ishant Sharma, Umesh Yadav, Sandeep Sharma, IPL 2022