IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा वाइड बॉल, CSK का दिग्गज टॉप पर
IPL में सबसे ज्यादा वाइड बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में रविचंन्द्रन अश्विन और लसिथ मलिंगा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
IPL Records: IPL का पहला सीजन साल 2008 में खेल गया था. IPL के पहले सीजन में शेन वार्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम चैंपियन बनी थी. बहरहाल, IPL का 15वां सीजन खेला जा रहा है. IPL से कई नए खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका मिला. लेकिन आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा वाइड बॉल फेंकने का रिकार्ड है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम भी शामिल है.
डीजे ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बॉलर डीजे ब्रावो के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने का रिकार्ड है. ब्रावो अब तक आईपीएल के 158 मैचों में 165 वाइड फेंक चुके हैं. साथ ही आईपीएल में उनके नाम सबसे ज्यादा 181 विकेट हैं.
लसिथ मलिंगा
इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर हैं. मलिंगा ने अपने 122 आईपीएल मैच में 129 वाइड फेंके हैं. साथ ही 6 बार ऐसा हुआ है जब मलिंगा ने 1 मैच में 4 से ज्यादा नो बॉल डाली हो. अपने सटीक यार्कर के लिए मशहूर मलिंगा के नाम आईपीएल में 170 विकेट है.
प्रवीण कुमार
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कुमार ने 119 आईपीएल मैच में 112 वाइड फेंके हैं. प्रवीण कुमार के नाम आईपीएल में 112 विकेट दर्ज हैं.
रविचंन्द्रन अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंन्द्रन अश्विन अपने आईपीएल कैरियर में अब तक 174 मैच खेल चुके हैं. इन 174 मैचों में रविचंन्द्रन अश्विन 110 वाइड फेंक चुके हैं. वहीं, इस दिग्गज गेंदबाज ने आईपीएल में 152 विकेट लिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में अब तक 141 मैच खेले हैं. इन 141 मैचों में भुवनेश्वर 106 वाइड बॉल फेंक चुके हैं. अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर कुमार आईपीएल में अब तक 140 विकेट ले चुके हैं. 2 बार ऐसा हुआ है जब भुवनेश्वर ने 1 मैच में 4 से ज्यादा वाइड बॉल डाली हो.
ये भी पढ़ें-