IPL में इन गेंदबाजों ने फेके हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर, जानिए टॉप 5 में कौन कौन शामिल
Indian Premier League (IPL) में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की फेहरिस्त में 4 भारतीय गेंजबाजों के अलावा 1 विदेशी खिलाड़ी का नाम है.
Most maiden overs in IPL: T20 वैसे तो बल्लेबाजों का गेम माना जाता है. IPL समेत दुनियाभर के T20 लीग में ज्यादातर मौकों पर गेंदबाजों के ऊपर बल्लेबाज हावी रहे हैं. लेकिन इस जमाने में कई ऐसे बॉलर भी आए, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा. आज हम बात करेंगे उन गेंदबाजों की जिनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकार्ड है. IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा है. तो चलिए जानते हैं IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप-5 गेंदबाज.
प्रवीण कुमार
IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार टॉप पर हैं. उन्होंने IPL में 119 मैच खेले हैं. इन 119 मैचों में प्रवीण कुमार ने 420.4 ओवर बॉलिंग की है. वहीं, 90 विकेट नाम किया है. उन्होंने अपने IPL करियर में सबसे ज्याद 14 मेडन ओवर फेंका है.
इरफान पठान
इस फेहरिस्त में दूसरा नाम पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का है. पठान ने IPL में बॉलिंग और बैटिंग से अपना जलवा दिखाया है. IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पठान दूसरे नंबर हैं. उन्होंने अपने IPL के दौरान 103 मैचों में 340.3 ओवर की. इस दौरान उन्होंने 80 विकेट लेने के अलावा 10 ओवर मेडन डाले हैं.
धवल कुलकर्णी
मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात लायंस (GL) के खेल चुके धवल कुलकर्णी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक अपने IPL कैरियर में 92 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 297.5 ओवर की गेंदबाजी में 8 मेडन ओवर डाले हैं. वहीं, धवल अपने IPL कैरियर में अब तक 86 विकेट ले चुके हैं.
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 122 मैचों में 170 विकेट दर्ज हैं. वहीं, मलिंगा ने अपने IPL कैरियर में 471.1 ओवर की बॉलिंग के दौरान 8 बार मेडन ओवर फेंके हैं. इस तरह मलिंगा IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. मलिंगा फिलहाल राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के बॉलिंग कोच है.
संदीप शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस फेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं. संदीप ने अब तक आईपीएल में 95 मैच खेले हैं. इन 95 मैचों में उन्होंने 353.2 ओवर बॉलिंग की है जिसमें 8 मेडन ओवर डाले हैं. इसके अलावा उनके नाम आईपीएल में 110 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL-15: उमरान मलिक ने फेंकी इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद, इतनी रही रफ्तार